सन फार्मा कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए पेटेंट संरक्षित स्पेशलिटी मेडिसीन का एक पोर्टफोलियो बनाया है।
जिन मुख्य सेगमेंट्स को सन फार्मा कंपनी टारगेट कर रही हैं वह त्वचाविज्ञान, नेत्र विज्ञान और ऑन्कोलॉजी हैं।
सन फार्मा ओवर-द-काउंटर (OTC)/उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता हैं।
Faringosept, Revital और Volini कंपनी के कुछ प्रमुख OTC ब्रांड हैं, जो विश्व स्तर पर कई देशों में मार्केट किए जाते हैं।
कंपनी रोगियों और डॉक्टरों को सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक और ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध करवाती हैं। जिनमे टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, इनहेलर, मलहम, क्रीम शामिल है।
कंपनी ने 1995 में एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (APIs) का उत्पादन शुरू किया था। आज इनकी APIs लिस्ट 300 से अधिक पार कर गई है।
कंपनी WHO की प्रीक्वालिफाइड ARV दवाओं की एक विस्तृत सीरीज पेश करती हैं।