मैरिको लिमिटेड (Marico Limited) कंपनी की सामान्य जानकारी

मैरिको लिमिटेड भारत की लीडिंग कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों में से एक है, जो ब्यूटी और वेलनेस स्पेस में काम कर रही है।

मैरिको कंपनी की एशिया और अफ्रीका के 25 से अधिक देशों में उपस्थिति है। और कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट में स्थित है।

मैरिको लिमिटेड की स्थापना 13 अक्टूबर 1988 को हर्ष मारीवाला द्वारा मैरिको फूड्स लिमिटेड के नाम से की गई थी।

स्थापना के बाद 1989 में कंपनी का नाम मैरिको फूड्स लिमिटेड से बदलकर मैरिको इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया था।

1991 में मैरिको ने हेयर एंड केयर हेयर ऑयल लॉन्च किया था और 1996 को मैरिको भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुई थी।

कंपनी के पास पैराशूट, पैराशूट एडवांस्ड, सफोला, हेयर & केयर, निहार, निहार नेचुरल्स, लिवोन, सेट वेट, मेडिकर और रिवाइव जैसे कई घरेलू ब्रांड हैं। 

पैराशूट मैरिको का प्रमुख ब्रांड है। मैरिको अपने ब्रांड - पैराशूट एडवांस्ड और उसके विस्तार की एक रेंज के तहत नारियल आधारित हेयर ऑयल का निर्माण और मार्केटिंग करती है।

सफोला मूलतः मिश्रित परिष्कृत खाद्य तेल है। इसकी मार्केटिंग न्यू सफोला, टेस्टी और एक्टिव के नाम से की जाती है।

मैरिको कंपनी के बारें में और अधिक जानने के लिए क्लिक करें?