एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी | SBI General Insurance Company

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक भारतीय प्राइवेट जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना साल 2009 में भारतीय स्टेट बैंक और इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल के बीच जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। और 2010 में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपना परिचालन शुरू किया था।

बायो/विकी (Bio/Wiki)

नाम:-एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी (SBI General Insurance Company)
लीगल नाम:-एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रकार (Type):-प्राइवेट
इंडस्ट्री:-जनरल इंश्योरेंस

प्रोफाइल (Profile)

स्थापना की तारीख:-2009
मुख्य लोग:-किशोर कुमार पोलुदासु (MD & CEO)
मुख्यालय:-मुंबई, महाराष्ट्र
मालिक:-भारतीय स्टेट बैंक (70%)
वेबसाइट:-www.sbigeneral.in

कंपनी के बारे में (About Company)

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना साल 2009 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल (IAG) के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। इस जॉइंट वेंचर में SBI के पास 74% और IAG 26% हिस्सेदारी थी। कंपनी ने 2010 में अपना परिचालन शुरू किया था।

सितंबर 2018 में भारतीय स्टेट बैंक ने SBI जनरल इंश्योरेंस में 4% हिस्सेदारी एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी और प्रेमजी इन्वेस्ट को 482 करोड़ रुपये में बेच दी थी। 2020 में इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया जनरल (IAG) ने SBI जनरल इंश्योरेंस में अपनी पूरी 26% हिस्सेदारी लगभग ₹2,325 करोड़ में बेच दी थी। इसमें से 16.01 प्रतिशत हिस्सेदारी नेपियन अपॉर्चुनिटीज LLP (प्रेमजी इन्वेस्ट की एक सहयोगी) द्वारा अधिग्रहित की गई थी और शेष 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हनी व्हीट इन्वेस्टमेंट (वारबर्ग पिंकस ग्रुप की इकाई) द्वारा अधिग्रहित की गई थी।

कंपनी ने पूरे भारत में अपनी शाखाओं का नेटवर्क 2011 में 17 से बढ़ाकर 2024 तक 141 से अधिक कर दिया था।

प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट और सर्विसेज इस प्रकार है:

  • मोटर इंश्योरेंस
  • हेल्थ इंश्योरेंस
  • होम इंश्योरेंस
  • ट्रेवल इंश्योरेंस
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
  • साइबर इंश्योरेंस
  • स्वास्थ्य + जीवन बीमा