एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रोफाइल, मालिक, MD & CEO, प्रोडक्ट & सर्विसेज, विकी और अधिक (Ageas Federal Life Insurance company details in hindi)
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है। यह फेडरल बैंक और एजेस के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है।
बायो/विकी (Bio/Wiki)
नाम:- | एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Ageas Federal Life Insurance Company) |
लीगल नाम:- | एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड |
प्रकार (Type):- | ज्वाइंट वेंचर |
इंडस्ट्री:- | जीवन बीमा |
प्रोफाइल (Profile)
स्थापना की तारीख:- | 2008 |
मुख्य लोग:- | विघ्नेश शहाणे (MD & CEO) |
मुख्यालय:- | मुंबई, महाराष्ट्र |
मालिक:- | एजेस (74%) फेडरल बैंक (26%) |
वेबसाइट:- | www.ageasfederal.com |
कंपनी के बारे में (About Company)
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना साल 2006 में IDBI बैंक, फेडरल बैंक और बेल्जियम-डच बीमा कंपनी फोर्टिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल NV द्वारा IDBI फोर्टिस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड रूप मे हुई थी। कंपनी को दिसंबर 2007 में IRDAI से लाइसेंस मिला था। और कंपनी ने 2008 में अपना परिचालन शुरू किया था।
साल 2013 में कंपनी का नाम बदलकर IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कर दिया था। 2020 में IDBI बैंक ने कम्पनी में 23% हिस्सेदारी ₹507 करोड़ में एजेस को बेच दी थी, जिससे एजेस की IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बढ़कर 49% हो गई थी। उसके बाद जनवरी 2821 में IDBI फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का नाम बदलकर एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कर दिया था।
वर्ष 2022 में एजेस ने IDBI बैंक की बाकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का ₹580 करोड़ में अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण से एजेस की कंपनी ने हिस्सेदारी बढ़कर 74% हो गई थी। और आईडीबीआई बैंक इस ज्वाइंट वेंचर से पूर्ण रूप से बाहर निकल गई थी। और एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में फेडरल बैंक की 26% हिस्सेदारी है।
प्रोडक्ट/सर्विस (Product/Service)
एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कई प्रकार के जीवन बीमा प्रोडक्ट प्रदान करती है, जो इस प्रकार है:
- टर्म प्लान
- ULIP प्लान
- सेविंग प्लान
- रिटायरमेंट प्लान
- हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लान